एक ऐसा प्राणी जिसके 1 लीटर खुन की क़ीमत 11 लाख रूपए ?

0
967
एक ऐसा प्राणी जिसके 1 लीटर खुन की क़ीमत 11 लाख रूपए ?
एक ऐसा प्राणी जिसके 1 लीटर खुन की क़ीमत 11 लाख रूपए ?

:- हैलो दोस्तो कैसे हो आप सब लोग तो आज इस ब्लॉग में बात करने वाले है। कि कोनसा को प्राणी है या जीव है जो कि उसके लोही ब्लड की कीमत लाखों में है । को सबसे ज्यादा कीमत है उसके ब्लड कीमत मार्केट में सबसे ज्यादा है

:- अभी तक अपने ने ज्यादातर देखा होगा कि लहू मतलब ब्लड को लाला रंग में ही देखा होगा। मगर विश्व में एक जीव ऐसा भी है जिसके ब्लड राग लाला नहीं बल्कि नीला है। और ये एक मात्र ऐसा जीव है जिसके खून का रंग लाल नहीं बाल्की नीला है और ये नीला खून वैज्ञानिकों और डॉक्टरों के लिए बहुत उपयोगी है।

:- इस लिए ऐसे रक्त कि कीमत लाखो में है इस लिए इस जीव के 1 लीटर खून की कीमत 11 लाख रूपए है और दोस्तों ये को आम बात ने है अब बात कर ऐसा कौनसा जीव है और क्या नाम है इस जीव का नाम होर्स सु है यह केकड़े की एक दुर्लभ प्रजाति है। इस केकड़े का खून दुनिया का सबसे मेहगा तरल पदार्थ माना जाता है

:- यह जीव ज्यादातर एटलांटिक महासागर , हिंदी महासागर, और पेसिफिक महासागर ज्यादातर देखने को मिलता है,और ये ज्यादातर में – जून महीने में को सीजन में ज्यादातर देखने को मिलता है।

:- केकड़े मई-जून के मौसम के दौरान तट पर पाए जाते हैं। बड़ी संख्या में जब पूनम के दिन समुद्र में ज्वार आता है
ये केकड़े तट के किनारे फंसे हुए हैं।  फिर यह केकड़ा वहां से इसे उठाकर प्रयोगशाला में ले जाया जाता है।  फिर उसे दिल के पास एक छोटे से चीरे से यह नीला खून एकत्र किए जाते हैं।  इस प्रक्रिया में तीस प्रतिशत केकड़े मारे गए मारे जाते है ।  बाकी केकड़ों को समुद्र में छोड़ दिया जाता है। इस नीले रक्त को विभिन्न दवाइयां बनाने के लिए एक अमृत माना जाता हैं ।

:- तो कैसी लगी आपको हमारी यह ब्लॉग और यह पोस्ट अगर अच्छी लगी हो तो प्लीज लाइक कर देना और सब्सक्राइब भी कर देना और हो सके तो उसे शेयर भी कर देना जिनको भी ऐसी पोस्ट पढ़ने अच्छी लगती है वह हमारी ब्लॉक चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं और इससे आपको daily नोटिफिकेशन भी मिलती रहेगी

:-तो आशा करता हूं कि आज का यह ब्लॉग आप सबको पसंद आया होगा अगर पसंद आया हो तो इसे ऊपर अपने व्हाट्सएप और फेसबुक में अपने दोस्तों को शेयर करें जिससे यह जानकारी आपके दोस्तों को भी मिल सके और उनको भी फायदा पहुंचा सके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here