KB,MB,GB,bit,bite,word, क्या होता है

0
962

 

  1. Bit,Byte,and word क्या है पूरी जानकारी

:–कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है इसका प्रत्येक कार्य विद्युत धारा के प्रभाव और वोल्टेज करके दो मूल्यों पर आधारित है जिसे संकेत रूप में 0 तथा 1 दर्शाया जाता

:-सामान्यतः धारा के प्रवाह एवं उच्च वोल्टेज Star को वन तथा सर्किट में धारा के ना होने एवं निम्न वोल्टेज Star को 06 दृष्टि किया जाता है 0 तथा वन के साथ कार्य हम द्विआधारी संख्या पद्धति मैं कर सकते हैं जिसका आधार टू होता है

:-0 तथा 1 दोनों को द्वि आधारी अंक कहा जाता है जिस का संक्षिप्त रूप है बिट कंप्यूटर में संख्याएं अथवा करैक्टर कोर्ट के बीच के समूह का द्वारा प्रदर्शित किया जाता है सर्वाधिक प्रचलित है 8 सीटों का समूह

:-अंतः इसे एक विशेष नाम दिया गया है बाइट आगे हम जानेंगे कि कंप्यूटर का प्रत्येक कार्य निश्चित बेटों के समूह को मेमोरी से CPU से लाकर अथवा CPU से मेमोरी में जाकर ही संपन्न होता है इस समूह के आकार को कंप्यूटर शब्द कहता है

:-शब्दों की लंबाई एक बाइट हो सकती है 2 बाइक 4 बाइट अथवा 8 बाइट यह लंबाई जितनी बड़ी होगी कंप्यूटर की प्रोसेसिंग क्षमता उतनी ही अधिक होगी पर्सनल कंप्यूटर में वर्तमान में सर्वाधिक प्रचलित पेंटियम प्रोसेसर प्रोसेसर का वर्ड आकार 4 बाइट अथार्थ 32 बिट हे,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here