गिरफ्तारी पर आपके अधिकार क्या है ? जाने इस ब्लॉग में,

0
724
गिरफ्तारी पर आपके अधिकार क्या है ? जाने इस ब्लॉग में,
गिरफ्तारी पर आपके अधिकार क्या है ? जाने इस ब्लॉग में,

 

गिरफ्तारी पर आपके अधिकार क्या है ? जाने इस ब्लॉग में,

 

गिरफ्तारी पर आपके अधिकार क्या है :-

आज किस ब्लॉक में हम बात करेंगे कि अगर पुलिस आप की गिरफ्तारी करती है तो उस पर आप के क्या-क्या अधिकार रहते हैं और क्या-क्या ऑब्जेक्शन आप उठा सकते हो बोल सकते हो और क्या क्या आपके राइट्स होते हैं आझ किस ब्लॉक में जानेंगे

 

 

 

गिरफ्तारी पर आपके अधिकार क्या है 

बहुत बार ऐसा होता है कि कोई हमारा दोस्त आगे बोलता है बोल इसने मुझे तो 48-72 घंटे पुलिस स्टेशन में बिठा के रखा, के बिठा के रखा और मारा भी तो ऐसी सिचुएशन में अगर किसी चीज की कमी है तो उस आदमी के नॉलेज की कमी है अगर इस आदमी के पास नॉलेज होता की गिरफ्तारी के पर क्या-क्या राइट्स होते हैं अगर वह बोलता आप मुझे क्यों गिरफ्तार कर रहे हो पछुआ तो किस प्रूफ पर अब गिरफ्तार कर रहे हो अब ओजैकसन उठाते हो तो पुलिस वाले को पता चल जाएगा कि आपके पास कानूनी नॉलेज है तो इससे क्या होगा कि वह आप पर हाथ नहीं उठाएगा और कानूनी कायदे के अनुसार 24 घंटे के अंदर आपको कोर्ट में पेश करना होता है तो उस हिसाब से वह आप पर काम लेगा

 

लेकिन आपके पास प्रॉपर नॉलेज नहीं है तो तो फिर गए आप पुलिसवाला आपकी बाजार डालेगा मतलब की वह अपने मन मुताबिक जो करना होगा वह करेगा इसलिए आपको ऐसी नॉलेज होना जरूरी है गिरफ्तारी पर आपके अधिकार क्या है 

 

 

गिरफ्तारी पर आपके अधिकार क्या है 

अब हम जानते हैं की गिरफ्तारी पर आप के क्या अधिकार रहते हैं

1) अगर आपकी गिरफ्तारी होती है तो पुलिस को आपको 24 घंटे के अंदर कोर्ट में पेश करना होता है वह पहला अधिकार है

2) दूसरा की अगर आप को पुलिस गिरफ्तार करने आती है तो सबसे पहला आपका राइड से की आप उनसे पूछे कि आप को क्यों गिरफ्तार किया जा रहा है अगर कोई संगीन केस होगा तो यह आपको पुलिस कुछ ठीक से जवाब नहीं देंगे लेकिन अपने कुछ ज्यादा किया ही नहीं होगा तो पुलिस को आपको जवाब देना पड़ेगा

3) अगर आप को पुलिस गिरफ्तार करती है तो आप को मौके पर ही उनको बोलना है कि मेरा अभी के अभी arrest मेमो बना दो

 

 

 

 

-अब हम जानते हैं की arrest मेमो क्या होता है जोकि एक प्रकार का कागज होता है जिसमें पुलिस को यह बताना होता है की इस व्यक्ति को क्यों गिरफ्तार किया जा रहा है किसके सामने गिरफ्तार किया जा रहा है उसकी साइन किसने की गिरफ्तार किया है उसकी साइन किस को गिरफ्तार कर रहे हैं उसकी साइन उस वक्त का मौके का डेट टाइम और किस वजह से गिरफ्तार किया जा रहा है वह सारी की सारी डिटेल उस कागज में लिखनी होती है जोकि अरिष्ट मेमो कहा जाता है और आपको मारने का अधिकार नहीं है पुलिस के पास बिना वजह के गिरफ्तारी पर आपके अधिकार क्या है 

 

 

और यह बात ध्यान से सुने की अगर आपने गिरफ्तार करते वक्त आपके पास अगर नॉलेज है वह नहीं दिखाई आपने कुछ नहीं बोला तो आप तो गए समझो पुलिसवाला आपकी ली डालेगा और आप को मारेगा भी और मन मुताबिक जो करना होगा वह करेगा आपके साथ इसलिए आपके पास नॉलेज होना बहुत ही आवश्यक है गिरफ्तारी पर आपके अधिकार क्या है

3) अगर आपको पुलिस गिरफ्तार कर लेती है तो उसके बाद आपको सबसे पहले पुलिस को कहना है कि मैं कुछ आपको नहीं बताऊंगा सबसे पहले मैं अपने वकील से बात करूंगा

गिरफ्तारी पर आपके अधिकार क्या है 

41 CRP section उसमें राइट से के आप अपनी वकील से मिल सकते हो और जैसे ही आप को गिरफ्तार किया तो आपको आपके घर वाले को इन्फॉर्म करने की जवाबदारी भी पुलिस की रहती है

 

 

गिरफ्तारी पर आपके अधिकार क्या है

अभी मैं आपको कुछ बेसिक चीजें बता रहा हूं जो कि आपको याद रखनी है सबसे पहला

1) 24 अंदर मैजिस्ट्रेट के सामने आप को पेश करने का

2) 24 घंटे के अंदर अपने घर वालों को सूचना देना

3) Court अंदर पेश करने से पहले आपका मेडिकल करवाना

4) पुलिस से बातचीत करने से पहले अपने वकील से मिलना और उनसे बातचीत करना वह एक अलग चीज है जो कि वह भी आपका एक राइट हीहे

5) इसके अलावा अगर कोई महिला है तो उसे एक महिला पुलिस ही गिरफ्तार कर सकती है वह भी एक राइट से दूसरा कि अगर महिला को गिरफ्तार करना हो तो उसके हो सूर्यास्त के पहले और सूर्योदय के बाद उसे आप गिरफ्तार कर सकते उससे उसके बीच के दायरे में आप उसे गिरफ्तार नहीं कर सकते हो लेकिन अगर कोई संगीन जुर्म किया हो अथवा तो केस हो तो उसमें स्पेशल परमिशन लेकर पुलिस गिरफ्तार कर सकती है

6) अगर कोई बच्चा हो तो उसे ज्यादातर तो कोर्ट ने कहा ही है कि पुलिस को उसको अपनी वर्दी का यूज़ तभी नहीं करना है मतलब की उसको एक अच्छा व्यक्ति बन कर उसके साथ रहना है और कठोरता नहीं दिखानी है हम्बल दिखना चाहिए और बच्चा आप से डरना नहीं चाहिए और पुलिस का पावर का तो बिल्कुल यूज नहीं करना है ऐसा कोर्ट कहती है गिरफ्तारी पर आपके अधिकार क्या है 

तो आज की इस ब्लॉग में आपको पूरी जानकारी मैंने दी की गिरफ्तारी पर अप के क्या-क्या अधिकार रहते हैं और कैसे कैसे अब जैकसन आप उठा सकते हो पुलिस वाले और यह सब लोग यह तो सब नौकर है लेकिन आप आम जनता आपके क्या राइट्स है आवाज इस ब्लॉग में मैंने आपको बताएं लेकिन आपके पास पूरी प्रॉपर नॉलेज हो तो इसका यूज करके आप सेफ अरे सकते हो गिरफ्तारी पर आपके अधिकार क्या है 

:- तो कैसी लगी आपको हमारी यह ब्लॉग और यह पोस्ट अगर अच्छी लगी हो तो प्लीज लाइक कर देना और सब्सक्राइब भी कर देना और हो सके तो उसे शेयर भी कर देना जिनको भी ऐसी पोस्ट पढ़ने अच्छी लगती है वह हमारी ब्लॉक चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं और इससे आपको daily नोटिफिकेशन भी मिलती रहेगी

:-तो आशा करता हूं कि आज का यह ब्लॉग आप सबको पसंद आया होगा अगर पसंद आया हो तो इसे ऊपर अपने व्हाट्सएप और फेसबुक में अपने दोस्तों को शेयर करें जिससे यह जानकारी आपके दोस्तों को भी मिल सके और उनको भी फायदा पहुंचा सके

तो कैसी लगी आप आज की ब्लॉग आशा करता हूं आपको पसंद आई होगी आई होप लाइक दिस ब्लॉग तो मिलते कुछ ऐसे ही जबरदस्त टॉपिक पर नेक्स्ट ब्लॉग में

Thank you guy

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here